बद्रीनाथ हाईवे पर तेज बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गया। जिससे हाइवे पर लंबा जाम लग गया। इस दौरान जाम में फंसे वाहन पर पत्थर गिरने से एक की मौत हो गई।
सवारियां वाहन से बाहर निकल गई थी
जानकारी के मुताबिक पीपलकोटी से एक किमी आगे तैला घाम पर एक मैक्स वाहन पर पत्थर गिर गया। घटना के समय लंबा जाम होने से सवारियां वाहन से बाहर निकल गई थी लेकिन चालक वाहन में ही मौजूद था। जिससे चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण पुत्र इंदर फर्स्वाण (42 साल) निवासी जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।