उत्तराखंड राज्य में मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं में चुने गए 16 मंदिरो में से नौ मंदिरों की डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही इनके कायाकल्प का कार्य शुरू होगा। शेष सात मंदिरों की डीपीआर आगामी 15 फरवरी 2024 तक तैयार होने की संभावना जताई जा रही है।
इन 9 मंदिरो के लिए तैयार हुई डीपीआर-
नंदा देवी, पाताल भुवनेश्वर, पाताल रुद्रेश्वर, वाराही मंदिर देवीधुरा, हाट कालिका, नैना देवी और कैंचीधाम।
मानसखंड मंदिर माला मिशन में यह मंदिर हैं शामिल-
•-अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम, चितई गोलू देवता मंदिर, सूर्यदेव मंदिर कटारमल, कसार देवी मंदिर, नंदा देवी मंदिर, पिथौरागढ़ में पाताल भुवनेश्वर मंदिर, हाट कालिका मंदिर।
•-बागेश्वर में बागनाथ मंदिर, बैजनाथ मंदिर।
•-चंपावत में पाताल रुद्रेश्वर, मां पूर्णागिरी मंदिर, मां बाराही देवी मंदिर, बालेश्वर मंदिर।
•-नैनीताल में नैना देवी मंदिर, कैंचीधाम मंदिर जबकि ऊधमसिंह नगर में चैती मंदिर शामिल हैं।