उत्तराखंड राज्य में कल यानि 29 जनवरी सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को पुरे प्रदेशभर में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कल इस को प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमे इसका सजीव प्रसारण देखा जाएगा। राज्यपाल, मुख्यमंत्री विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करेंगे।इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जहां छात्र-छात्राएं अपनी सेल्फी ले सकेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा, कार्यक्रम की तैयारियों में विभाग पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है।