देहरादून में रविवार को दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने और बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराने जैसी प्रमुख मांगों के साथ दिव्यांगों का जत्था मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर गया। पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया, लेकिन दिव्यांग वहां से आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए। आवास के सामने उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन जब सहमति नहीं बनी तो पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इस विरोध में राज्य के विभिन्न शहरों से दिव्यांग संगठन शामिल हुए और बड़ी संख्या में दिव्यांग दून पहुंचे। उनका कहना है कि जब तक पेंशन और रोजगार से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक उनकी आंदोलन की राह जारी रहेगी।
