उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु अब सैनिटोरियम से कैंची धाम तक हरे जंगलों के बीच प्रकृति का लुत्फ उठाते हुए कैंची मंदिर पहुंचेंगे।पर्यटन विभाग ने 22 लाख की लागत लगा कर भवाली स्थित सैनिटोरियम से कैंची धाम तक चार किमी लम्बा ट्रैकिंग रूट तैयार करने जा रहा है। इस चार किमी ट्रैकिंग रूट को विकसित करने, क्षतिग्रस्त मार्ग को सही कराने, रूट पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बैंच और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
