उत्तराखंड के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन अब हफ्ते में तीन दिन संचालित की जा सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही ट्रेन का विधिवत संचालन शुरू होने की संभावना है। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री से मुलाकात कर राज्य की रेल कनेक्टिविटी को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्र को भी शामिल करने की मांग रखी, जिस पर रेल मंत्री ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के मौजूदा डिजाइन में संशोधन का सुझाव देते हुए कहा कि रेल लाइन के साथ-साथ टनल में सड़क मार्ग का प्रावधान भी किया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को यातायात की अतिरिक्त सुविधा मिल सके।उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय जिलों में रेल संपर्क बढ़ने से पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। रेल मंत्री ने उत्तराखंड में रेल विस्तार को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का भरोसा दिया।
