रूड़की: गंगनहर रेलवे पुल से एक व्यक्ति का लटका हुआ शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्रेन से गिरकर व्यक्ति पिलर से टकराया जिससे उसकी मौत हो गई। और व्यक्ति का हाथ पिलर में फस जाने की वजह से वह वहीं लटका रहा।
नहीं हो पाई शिनाख्त
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने गंगनहर पटरी पर पीर बाबा कालोनी के पास रेलवे पुल के पिलर से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पीलर से नीचे उतारा। अभी तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 65 के करीब बताई जा रही है। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।