अल्मोड़ा जिले के ग्राम भैंसोली रानीखेत निवासी एक युवक का अपने ही घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से शव लटका हुआ मिला। आनन फानन में लोग उसे फंदे से उतारकर लोग उसे अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मिली हुई सूचना के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के ग्राम भैंसोली रानीखेत निवासी राजेंद्र जलाल उम्र 38 साल अपने परिवार के साथ जयनगर में किराए पर रहता था। वह ज्योलीकोट में एक होटल में नौकरी करता था। राजेंद्र अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। पत्नी की सूचना पर मकान मालिक और मोहल्ले के लोग राजेंद्र को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।