देहरादून में एक युवती का बाइक का हैंडल छोड़ गढ़वाली गाने पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने लड़की के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है।
गढ़वाली गाने पर किया स्टंट
जानकारी के मुताबिक देहरादून पुलिस को एक युवती द्वारा बाइक का हैंडल दोनों हाथों को छोड़कर गढ़वाली गाने पर स्टंट करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाडी की नंबर प्लेट से युवती की पहचान कर चालानी कार्रवाई करते हुए बाइक सीज कर दी। साथ ही युवती का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए आरटीओ कार्यालय में रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कृत्य पर माफी मांगी
युवती की पहचान गणाई गंगोली गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ निवासी पूजा हाल निवासी देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने युवती की बाइक सीज कर दी है। इस दौरान युवती ने पुलिस के सामने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने इस कृत्य पर माफी मांगी है और सबसे स्टंट नहीं करने की अपील की है।
