हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में पतंजलि पुल के पास हाईवे पर एक अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की हत्या कर उसके शव को कट्टे में बाधकर पानी में फेंक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कट्टे में बांधकर नदी में डाला
जानकारी के मुताबिक रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित पतंजलि पुल के पास हाईवे पर एक कट्टे में युवती का शव मिला। पुलिस का कहना है कि युवती के गले में निशान मिले हैं। उसके हाथ पैर भी बांधे गए थे। पुलिस पड़ताल में पता चला की युवती की पिटाई करने के बाद उसके गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी गई होगी। फिर कट्टे में बांधकर उसे नदी में डाल दिया गया।
नहीं हुई शिनाख्त
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के इलाकों में जानकारी जुटाई गई है और हाईवे पर अन्य जगह लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, ताकि लड़की की शिनाख्त की जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।