बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अदालत के फैसले पर उत्तराखंड के साथ ही देश के लोगों की निगाहें टिकी हैं। बीते सोमवार को कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (एडीजे कोर्ट) में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। अदालत 30 मई को मामले में फैसला सुना सकती है।सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक अवनीश नेगी ने बचाव पक्ष की बहस का जवाब दिया। उन्होंने अदालत में जवाब देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने इस मामले को बखूबी साबित किया है। उन्होंने तीनों हत्यारोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता को कठोरतम सजा देने की मांग की।
