राज्य में जीएसटी की नई दरें लागू होने के साथ ही उपभोक्ताओं को राहत मिली है। राज्य दुग्ध सहकारी फेडरेशन ने अपने लोकप्रिय आंचल ब्रांड के कई उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। नए दामों के अनुसार, बद्री घी अब 100 रुपये और पहाड़ी घी 50 रुपये सस्ता मिलेगा। वहीं 200 ग्राम वाले पनीर पैक की कीमत 90 रुपये से घटकर 88 रुपये कर दी गई है। बटर में 20 रुपये की कटौती की गई है, जबकि दूध के टेट्रा पैक पर भी 2 रुपये कम कर दिए गए हैं। दरअसल, नई जीएसटी दरों में पनीर को करमुक्त कर दिया गया है, जबकि घी और बटर पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी का असर उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए आंचल ने अपने दाम संशोधित किए हैं। दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया कि टैक्स स्लैब में बदलाव का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया जा रहा है और आगे भी आवश्यकतानुसार दरों में संशोधन किया जाएगा।
