काठगोदाम सर्किट हाउस में आपदा संबंधी समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में लंबे समय से लंबित आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) परियोजना को अब जल्द ही हकीकत में बदला जाएगा। इस निर्माण में आई अड़चनों को दूर कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानीवासियों की यह वर्षों पुरानी मांग रही है, जिस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। वहीं, कैंचीधाम मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों को भवाली बाईपास निर्माण में आ रही खामियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य की नियमित निगरानी होगी ताकि इसे तेजी से पूरा कराया जा सके।
