उत्तराखंड राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर उत्तरखंड कांग्रेस की 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक टल गई है। अब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आगामी 5 मार्च को आयोजित होगी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा बैठक में शामिल होने दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन बैठक के टल जाने की खबर की जानकारी मिलते ही वह आधे रास्ते से राजधानी देहरादून वापस लौट गए। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास की अध्यक्षता में गठित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक गत दिवस भी हुई थी। जिसमें शामिल होने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी जा रहे थे लेकिन बैठक के टल जाने से उन्हें मेरठ से ही वापस लौटना पड़ा।
