देहरादून के गांधी पार्क में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा बेरोजगार युवाओं के समर्थन में धरने पर बैठे। माहरा ने कहा कि जब तक स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में नहीं कराई जाती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी लड़ाई में कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इधर, यूकेएसएसएससी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में भी आंदोलित युवाओं का धरना लगातार जारी है। शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, दरोगा व सिपाही समेत कई जिम्मेदारों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही टिहरी के राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबन के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी संबद्ध कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि वर्ष 2018 से ही सुमन की आरोपी खालिद से करीबी थी। आरोप है कि उसने प्रश्नपत्र सॉल्वर के रूप में भूमिका निभाई और पेपर के तीन पन्ने सोशल मीडिया पर साझा कर परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने की साजिश में शामिल रही।
