उत्तराखंड: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल के आरोपियों पर कड़ा रूख अपनाते हुए कार्यवाही की है। जिसके तहत चार भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल के आरोपी 180 अभ्यर्थियों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंधित अभ्यर्थियों को इसकी सूचना डाक के माध्यम से भेज दी गई है।
कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा था जवाब
बता दें कि आयोग के सचिव एसएस रावत के मुताबिक, स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2021, वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा 2021 और वीपीडीओ भर्ती परीक्षा 2016 में अनुचित साधनों में 180 अभ्यर्थियों की संलिप्तता देखते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। 29 अप्रैल को वेबसाइट पर भी अलग से सूची जारी करते हुए जवाब मांगा था।
कुछ अभ्यर्थियों ने जवाब ही नहीं दिया
अभ्यर्थियों के जवाब आने का समय समाप्त होने के बाद आयोग ने सभी का परीक्षण किया। परीक्षण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे ये साबित हो सके कि अनुचित साधनों का उपयोग नहीं किया गया है। इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों ने जवाब ही नहीं दिया, जिससे प्रतीत होता है कि ऐसे अभ्यर्थियों को अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना। आयोग ने सभी 180 अभ्यर्थियों पर 5 साल प्रतिबंध का फैसला लिया है।