उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड पहुंचे हुए थे। यहाँ मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैैठक के बाद सीएम योगी को केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते के वह केदारनाथ नहीं जा पाए। इसलिए अब वह अब वह बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ नहीं पहुंच पाए। वह फिर बदरीनाथ धाम चले गए हैं। भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद वह अब वह रविवार बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।