सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आज दिनांक 10 फरवरी शनिवार को सीएम धामी मातृ शक्ति आजीविका महोत्सव के अंतर्गत आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुए। जिसके चलते हज़ारों की संख्या में उपस्थित रह कर अल्मोड़ा वासियों ने पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान अल्मोड़ा में उमड़ा जनसैलाब । इस दौरान सांसद अजय टम्टा, विधायक सुरेश गड़िया, मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिलाध्यक्ष भाजपा रानीखेत लीला बिष्ट आदि मौजूद रहे।