अल्मोड़ा जिले में कल दिनांक 10 फरवरी शनिवार यानि कल को प्रदेश के मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी दौरे पर रहने वाले वाले है। इस दौरान सीएम होटल शिखर तक रोड शो, आजीविका मोहत्सव 3.O के लाभार्थियों को भेंट- वर्ता, शिल्पकार गैलरी एवं विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण/शिल्पकारों से संवाद, विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण और मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव एवं “दीदी-भूलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल” कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
सीएम धामी के भ्रमण कार्यक्रम पर डाले एक नज़र-
•-कल 11:30 बजे आगमन हैलीकॉप्टर द्वारा आर्मी हेलीपैड पर
•-12:20 बजे प्रस्थान कर कार द्वारा आमी हैलीपैड से शिखर होटल तक रोड-शो
•-12:40 बजे आई०टी०बी०पी०परिसर, हवालबाग पर आगमन
•-01:00 बजे प्रस्थान (कलश यात्रा के साथ) आर० बी०आई० परिसर, हवालबाग •
-01:15 बजे आजीविका महोत्सवस्थल, हवालबाग पर आगमन
•-02:15 बजे (कार द्वारा) प्रस्थान आजीविका महोत्सवस्थल, हवालबाग
•-02:45 बजे आई०टी०बी०पी० हैलीपैड, हवालबाग पर आगमन
•-02:30 बजे पर आई०टी०बी०पी० हैलीपैड, हवालबाग से हलीकॉप्टर द्वाराप्रस्थान
•-02:45 बजे रा०इं०कॉ० किमतोली हैलीपैड, चम्पावत पर आगमन