मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुँचाने के निर्देश दिए। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के अधिकारी भी जुड़े। सीएम ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्वतीय मार्ग बाधित होने पर भी आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्ज़ी, दूध और राशन की आपूर्ति किसी भी हाल में बाधित नहीं होनी चाहिए। मसूरी में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित भेजने के लिए समुचित इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए गए।उन्होंने नदियों के सर्वेक्षण पर जोर देते हुए कहा कि रिवर बेड का स्तर पता लगाया जाए और उसकी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाए। नदियों व नालों की ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन का काम तत्काल शुरू करने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जनता की समस्याओं का समाधान करने को कहा और आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने टिहरी–नरेंद्रनगर मार्ग को शीघ्र चालू करने और बीजापुर कैनाल को दो दिन में दुरुस्त करने का आदेश दिया।
