देहरादून। गढ़ी कैंट में आयोजित रक्षाबंधन समारोह के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की बहनों और बेटियों को एक भावनात्मक संदेश देते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वे सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने कहा, मेरा प्रयास रहेगा कि हर बहन-बेटी की समस्या का समाधान कर एक भाई होने का फर्ज निभा सकूं।”मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार जल्द ही “जल सखी योजना” शुरू करने जा रही है, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में वृद्धि होगी। इसके तहत पेयजल आपूर्ति, नए कनेक्शन, बिल वितरण, वसूली और रखरखाव का कार्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने तीन जैसी कुप्रथा का अंत किया गया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम, शौचालयों के निर्माण, आवास योजनाओं के तहत महिलाओं को प्राथमिकता, मातृत्व अवकाश में वृद्धि एवं बेटियों के लिए सेना और सैनिक स्कूलों का रास्ता खुलवाकर उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है। रक्षा बंधन समारोह की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की।
