उत्तराखंड राज्य मे आज 16 दिसंबर शनिवार को विजयदिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।
सीएम धामी ने कहां –
सीएम ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि यह देश कभी उन वीर सपूतों के योगदान को नहीं भूल सकता, जिन्होंने अपना बलिदान दिया है। साथ उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की जयघोष का है। वर्ष 1971 में आज ही के दिन मां भारती के वीर सपूतों की वीरता के समक्ष लगभग 93 हजार सशस्त्र पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था।
