उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सदन, नई दिल्ली में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित पुस्तक ‘वो 17 दिन’ का विमोचन किया। जिसमें सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों के 17 दिनों के इंतजार और उन्हें कैसे बचाया गया, इसका विवरण है। सकारात्मक ऊर्जा और संघर्ष के अनुभवों से भरी यह पुस्तक सभी को पढ़नी चाहिए। इस पुस्तक में पूरे ऑपरेशन के विषय को विस्तृत रूप से बताया गया है।