उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे हुए है। सीएम धामी ने आज लोहाघाट में रोड शो किया। रोड शो के दौरान चंपावत में भारी भीड़ देखने के लिए मिली। इस दौरान हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोगो ने जमकर फूल बरसाते हुए मुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही धामी-धामी के नारे भी लगाए। इससे पहले सीएम धामी ने चंपावत में स्थानीय लोगों के साथ कुमाऊं की पारंपरिक होली खेली।