मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उन्हें अक्टूबर-नवंबर माह में इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट में पर्यटन, कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सेवा क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा।
चारधाम यात्रा में देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालु
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर श्रीकेदारनाथ और श्रीबदरीनाथ धाम का प्रसाद, गंगा तुलसी, गंगोत्री, यमुनोत्री, अलकनंदा और मंदाकिनी के जल के साथ रुद्राक्ष की माला भी भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि चारधाम यात्रा में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं।
विभिन्न परियोजनाओं के लिए मांगा सहयोग
बता दें कि यह बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के लिए सहयोग मांगा। पीएम ने सशक्त उत्तराखंड निर्माण को उठाए जा रहे कदमों के लिए मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई।मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य सकल घरेलू उत्पाद को लगभग 5.5 लाख करोड़ करने और पांच से सात नए शहर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण दिलाने का अनुरोध
सीएम धामी ने बताया कि देहरादून में जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए व्यवहार्यता सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से नैनी सैनी हवाई अड्डे के लाइसेंस का नवीनीकरण करने, जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार के लिए एनटीआरओ से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का अनुरोध किया। धामी ने देहरादून- पिथौरागढ़ – हिंडन हवाई सेवा और देहरादून हल्द्वानी- पिथौरागढ़ अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के सुचारू संचालन के लिए संबंधितों को निर्देश देने का भी आग्रह किया।