उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही यहां उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी जवानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। जो कुछ इस प्रकार है-सीएम धामी की घोषणाएं-
•- पीआरडी जवानों को आपदा ड्यूटी के दौरान 50 रुपए रोजाना दिए जाएंगे।
•- हल्का सरदारों और ब्लॉक कमंडारो का बढ़ाया जाएगा मानदेय।
•- पीआरडी जवानों के आश्रितों को सहायता राशि के चेक भी दिए जाएंगे।और पीआरडी के Logo का भी विमोचन किया।
•-ब्लॉक कमांडर का मानदेय 600 की जगह 700 रुपये और हल्का सरदार का वेतन 300 की जगह 500 रुपये करने के कहां।
•- पीआरडी जवानों को दो साल में दो मुफ्त वर्दी मिलेंगी साथ ही उन्हें हर महीने दो सौ रुपये धुलाई भत्ता भी दिया जाएगा।
•- प्रशिक्षण और पुन: प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली वर्दी की दर को 1500 रुपये की जगह 2500 रुपये करने की बात भी सीएम धामी ने कही।
•-प्रांतीय रक्षक दल कल्याण कोष संशोधित नियमावली जारी की गई है। आर्थिक सहायता की धनराशि में वृद्धि कर सांप्रदायिक दंगों के दौरान ड्यूटी पर मृत्यु पर देय राशि को दो लाख किया गया है।
•-अति संवेदनशील ड्यूटी में मृत्यु की दशा में देय 75 हजार रुपये को बढ़ाकर डेढ़ लाख, सामान्य ड्यूटी के दौरान मृत्यु की दशा में देय 50 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है। प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए भी संबंधित अधिकारी की संस्तुति पर अधिकतम 50 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है।