उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदान संपन्न होते ही आए दिन जंगलों में लग रही आग की रोकथाम के लिए बैठक ली। आपको बता दे कि गर्मी तेज होते ही जंगल आग से धधक रहे हैं। शनिवार को 22 जगह जंगलों में आग की घटनाएं हुई हैं। इसे मिलाकर अब तक वनाग्नि की घटनाओं की संख्या बढ़कर 373 हो गई है। जिससे 436 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। यह बैठक लेते हुए उन्होंने अधिकारीयों निन्मवत निर्देश दिए –
सीएम ने कहा-
•-राज्य में जंगल की आग की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर डीएफओ को नोडल अधिकारी नामित किए जाएं।
•-जिस क्षेत्र के जंगल में आग लगती है, इसके लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए।
•-सीएम ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि हेल्पलाइन एवं टोल फ्री नंबर जारी करते हुए, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों में जागरूक किया जाए।