केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उच्चाधिकारियों को राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बनी परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम यात्रा, राज्य के बड़े और अहम प्रतिष्ठानों, बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता और इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर रहे। उन्होंने ताजा परिस्थितियों को देखते हुए कर्मचारियों के अवकाश मंजूर करने पर रोक लगा दी है। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अवकाश की अनुमति होगी। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
