उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास में सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान राज्य में सड़कों के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम धामी ने राज्य में बाहरी लोगों की वेरिफिकेशन का अभियान तेज करते हुए उसे और प्रभावी बनाने, मॉनसून को लेकर पूरी तैयारियां रखने समेत कई मामलों के संबंध में निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। एक जिला दो उत्पाद पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय उत्पादों का उपयोग किया जाए।
