सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार 4 अक्टूबर को विधायक मयूख महर को फोन कर उनसे बात की। सीएम धामी ने विधायक को आश्वासन दिया कि सरकार जल्द से जल्द पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी और साथ ही बेस हॉस्पिटल की सारी व्यस्थाओं को सुचारु करने के लिए काम कर रही है। अस्पताल का काफी कार्य भी हो गया हैं। पदों की स्वीकृति और नियुक्ति के संबंध में भी कार्रवाई की जा रही है। इस वार्ता के बाद मयूख महर ने संतोष व्यक्त किया राज्य सरकार उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट चलाने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। एक एयरलाइन ने इस कार्य के लिए सहमति भी दे दी है। इसके लिए लाइसेंस दिये जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री द्वारा लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर मुझसे बात की है। उन्होंने नैनीताल में घोषणा करने का आश्वासन दिया है। हम शाम पांच बजे तक इंतजार करेंगे।
