उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही उत्तराखंड पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती होगी।
नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई दी
बता दें कि मंगलवार को सीएम धामी ने पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त भर्ती हुए 55 नागरिक पुलिस आरक्षी, पीएसी, आइआरबी और फायरमैन को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें बधाई दी।
उत्तराखंड देश का पहला नकल विरोधी कानून लागू करने वाला राज्य
इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू हुआ है। लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं में नकल की बात सामने आने के बाद इसे लागू किया गया है। अब अब महाराष्ट्र सरकार ने नकल विरोधी कानून का ड्राफ्ट मांगा है।