इस बार राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तराखंड के निकायों के फीके प्रदर्शन से स्वच्छता रैकिंग में आयी गिरावट पर सीएम धामी ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ ही इसके लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहां कि जनसहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एक साल के अंदर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार को स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए योजना बनाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।