उत्तराखंड राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव फिलहाल टल गये हैं इस साल नहीं हो पाएंगे। अब अगले साल ही निकाय चुनाव कराये जा सकेंगे। आगामी 4 दिसंबर को निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है लेकिन उससे पहले चुनाव नहीं कराए जा सकेंगे। जिसके बाद यह तय है कि निकाय फिलहाल प्रशासकों के हवाले हो जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकायों के निर्वाचन नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के लिए 3 महीने की समय सारणी जारी की है। इसी वजह से निकाय चुनाव टाले गए हैं। निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का उत्साह अब फिलहाल ठंडा पड़ गया है।
