
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में प्रारंभ होने वाली पावन चारधाम यात्रा के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, यातायात प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने, यात्रा मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने तथा श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने कहा की हमारा प्रयास है कि ग्रीन राष्ट्रीय खेलों की ही तर्ज पर ग्रीन चारधाम यात्रा के अंतर्गत ‘स्वच्छ यात्रा, हरित यात्रा’ के संकल्प के साथ, पर्यावरण संरक्षण और आस्था के समन्वय से चारधाम यात्रा को और अधिक दिव्य एवं भव्य बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के शीतकाल यात्रा स्थलों का मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, हमारी सरकार द्वारा यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।