उत्तराखंड राज्य में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में देश विदेश से सैलानियों और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। लोग भक्ति की भावना लेकर लाखों की संख्या में यहां पहुंच रहे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश केशामली निवासी रोमित योगी ने मात्र 48 दिन में साइकिल से चारधाम की यात्रा पूरी की है। उत्तराखंड में यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया की यात्रा के दौरान यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। शुक्रवार को रोमित बैजनाथ और कौसानी होते हुए सोमेश्वर के सोमनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। सोमनाथ मंदिर में अल्प विश्राम के बाद वह कसारदेवी और जागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। रोमित ने बताया कि वह बीकॉम और बीएड की डिग्री लेने के बाद तीन नौकरियां छोड़ चुके हैं। 24 वर्षीय रोमित ने बताया कि वह बाल ब्रह्मचारी हैं। उन्होंने साइकिल से अपनी यह यात्रा 12 मई को शामली से शुरू की थी। वह गोमुख से गंगाजल लेकर केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर चुके हैं। साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी करना उनका लक्ष्य है।