उत्तराखंड राज्य में आगामी मई माह से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए टीम हिमालयन सॉल ( “Team Himalayan Soul”) आपके लिए बहुत ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिल रहा है।
टूर पैकेज की शुरुआत –
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और धार्मिक यात्रा का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है। इस पैकेज की शुरुआत हल्द्वानी, हरिद्वार, दिल्ली देहरादून से होगी। चार धाम यात्रा के एयर टूर पैकेज में आपको बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिलेगा।इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस, पार्किंग चार्ज और टोल टैक्स भी इस टूर के अंतर्गत शामिल है।
कितने रुपये करने होंगे खर्च –
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा। पैकेज की शुरुआत 19500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर एक लोग हैं तो 24,500 रुपये, अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 23,500 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 22,500 रुपये किराया होगा।
टीम हिमालयन सोल के मैनेजर अमित कनवाल ने बताया –
इस बारे में जानकारी देते हुए टीम हिमालयन सोल के मैनेजर अमित कनवाल ने बताया की टीम हिमालयन सोल सर्वोत्तम और सबसे किफायती ट्रैकिंग अनुभव प्रदान करती है| अनुभवी गाइडों की एक टीम के साथ, वे यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक ट्रेक केवल एक यात्रा नहीं बल्कि एक भावपूर्ण साहसिक कार्य हो। टीम हिमालयन सोल उत्तराखंड मैं काफी ट्रेक कराती है । यदि आप Team Himalayan Soul के साथ ट्रेक पर जाने के इच्छुक है तो आप वेबसाइट www.Himalayansoul.in पर जाकर ट्रेक से संबंधित पुरी जानकारी ले सकते है और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते है।