इस साल भले ही दिसम्बर से जनवरी तक बिना बारिश-बर्फबारी के सूखी ठंड लोगो को अपने तेवर दिखा रही है। लेकिन इस महीने के आखिर में प्रदेश भर में 31 जनवरी और एक फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान-
राज्यभर में आज मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है। 31 जनवरी को प्रदेश भर में गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश होने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसा ही हाल फरवरी के शुरुआत में भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा-
पश्चिमी विक्षोभ के बढ़ने से राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिसके चलते तापमान पर भी असर पड़ेगा। हालांकि आने वाले दिनों में सामान्य तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी।