उत्तराखंड: ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पीएम ने भाजपा कार्यकर्ता के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद दिया। इस दौरान चमोली भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने पीएम मोदी से सवाल जवाब किए। बता दें कि डॉ. वैष्णव को भाजपा के लाभार्थी संग सेल्फी अभियान के तहत देश में टॉप टेन में चुना गया था। इन टॉप टेन कार्यकर्ताओं से पीएम ने वर्चुअल संवाद किया।
अपने स्वार्थ के लिए समाज में दीवार खड़ी की
इस दौरान डॉ. वैष्णव ने पीएम मोदी से पूछा कि पहले की सरकारों ने सामाजिक न्याय के नाम पर तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया। जबकि भाजपा सरकार संतुष्टिकरण पर दे रही है। अब उनको भी पूछा जा रहा है, जिन्हें पहले किसी ने नहीं पूछा। पहले की तुलना में आए इस अंतर को हम सामान्य जन को कैसे बताएं? पीएम ने पहले सवाल की सराहना की और फिर जवाब दिया कि कुछ दलों ने अपने स्वार्थ के लिए समाज में दीवार खड़ी की, लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया।
गरीब को हमेशा गरीब रखने से उनकी राजनीति चलती है
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अपने दल के लिए जीते हैं। उनका मकसद केवल भ्रष्टाचार करना और कमीशन की मलाई खाना होता है। उन्हें कट मनी का हिस्सा मिलता है। उन्होंने कहा कि गरीब को गरीब व पिछड़े को पिछड़ा रखकर वह अपने वोटबैंक के लिए तुष्टीकरण करते हैं। गरीब को हमेशा गरीब रखने से उनकी राजनीति चलती है। तुष्टीकरण का रास्ता कुछ दिनों तक तो फायदा दे सकता है पर देश के लिए ये महाविनाशक है। इससे भेदभाव पैदा होता है और तबाही आती है।