केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से बीते मंगलवार को 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे इस बार कुमाऊं की बेटियों ने बाजी मारी है। 12वीं की परीक्षा में इस बार कुमाऊं के छह जिलों से 10633 छात्राएं शामिल हुईं। इसमें 9299 छात्राओं ने मैदान मारा है। नैनीताल जिले में 12वीं में 87.95 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 81.87 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। अल्मोड़ा जिले में 86.97 छात्राएं और 82.50 छात्र, बागेश्वर जिले में 90.40 छात्राएं व 83.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं चंपावत जिले में 84.53 छात्राएं और 82.68 छात्र, पिथौरागढ़ जिले में 86.56 छात्राएं व 79.80 छात्र और उधम सिंह नगर में 87.63 छात्राएं और 76.97 प्रतिशत छात्र 12वीं परीक्षा में पास हुए हैं।
