टिहरी: मलेथा-टिहरी राजमार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायलों का बेस चिकित्सालय श्रीनगर में उपचार चल रहा है।
एक की मौके पर ही हुई मौत
जानकारी के मुताबिक मलेथा-टिहरी राजमार्ग पर डांगचौरा के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। कार में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। जो डुंडा उत्तरकाशी से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।