उत्तराखण्ड: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यहां एक कार ने दो स्कूटी सवार चार लोगों को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।
रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के लिए बनबसा जंगल के बीच जुरिया नाले के पास कार ने दो स्कूटी को को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दो महिलाएं छिटककर झाड़ी में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। सभी शनिवार 10 जून को नेपाल के महेंद्र नगर रिश्तेदारी में गए थे। दोपहर बाद घर लौटते समय यह हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कार चालक की तलाश शुरू
मृतकों की पहचान गोयल कॉलोनी मुडेली निवासी नेम बहादुर चंद(60) पुत्र देव बहादुर चंद, उनकी पत्नी धना देवी(55), बहू नर्मदा चंद(27) और उनके भाई की पत्नी कल्पना चंद (42) के रूप में हुई है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।