अल्मोड़ा जिले में कल दिनांक 17 जून सोमवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या जिले के भ्रमण पर पहुंच रही है। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री 17 जून को ग्राम सौड़ा, भेटुली अयारपानी अल्मोड़ा पहुंचकर वनाग्नि से जान गवाने वालों के पीड़ित परिवार से सांत्वाना भेंट करेगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन मंत्री ग्राम सौड़ा से देहरादून को प्रस्थान करेगी।