मसूरी देहरादून हाईवे पर रविवार दोपहर को हुए दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने घायलों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। इस दौरान मंत्री ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बस दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे के कारणों की जांच के आदेश भी दिए हैं।
मृतआश्रितों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रूपए मुआवजा
आपको बता दें कि मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेरघड़ी के पास रविवार दोपहर खाई में जा गिरी थी। जिससे बस में सवार दो महिला यात्रियों की मौत हो गई थी वहीं 38 लोग घायल हो गए थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से दुर्घटना में घायलों को जो तत्काल मुआवजा राशि जाती है, वह राशि दी जा रही है। साथ ही इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के आश्रितों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रूपए के मुआवजा दिए जाएंगे।