
उत्तराखण्ड: आज हुई कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट में विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने के लिए स्टाफ को संविदा पर रखने जैसे कई अहम फैसलों पर मुहर लगी।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
बता दें की कैबिनेट की बैठक में विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने के लिए स्टाफ को संविदा पर रखने पर सहमति दी गई। साथ ही उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक में आवास विभाग भूसंपदा नियमावली में संशोधन को भी सहमति दी गई। नवीन चकराता टाउनशिप के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसमें 40 गांव शामिल किए गए है। यह टाउनशिप पुरोड़ी नागनाथ से नदी तक फैली हुई होगी। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में पर्यटन विभाग में 37 पद बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इनमें से 12 पद मुख्यालय और 25 पद फील्ड में होगें।
केदारनाथ विकास प्राधिकरण की 75 लाख की फीस माफ
राज्य निर्वाचन की नियमावली में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है। अब राज्य निर्वाचन आयुक्त 5 साल की बजाए 6 साल तक पद पर बने रह सकेंगे। इसके अलावा आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अथॉरिटी में डिफॉल्टर पर कार्रवाही का निर्णय लिया गया। बैठक में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी को लेकर फैसला लिया गया। इसके लिए बजट पास होते माह में ही वित्त विभाग जिलों का ले आउट जारी करेगा। साथ ही केदारनाथ धाम में चिंतन शिविर को लेकर फैसला लिया गया। बैठक में केदारनाथ विकास प्राधिकरण की 75 लाख की फीस को माफ कर दिया गया। बैठक में राजस्व विभाग में संग्रह अमीनो को लेकर भी निर्णय लिया गया। उच्च शिक्षा कर रहे मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देने का निर्णय आज की कैबिनेट बैठक में लिया गया।