उत्तराखंड: ऋषिकेश रोडवेज बस अड्डे के पास सोमवार को दो खड़ी बसों में आग लगने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में जानमाल का नुक़सान होने की कोई सूचना नहीं है।
लाखों रुपए का नुकसान
जानकारी के मुताबिक बीटीसी परिसर में खड़ी बसों में कुछ काम किया जा रहा था। तभी वेल्डिंग के दौरान बसों ने आग पकड़ ली। आग बहुत ज्यादा तेजी से फैली जिससे वहां अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बस बॉडी की रिपेयरिंग का काम कर रहे हनीफ ने बताया कि वेल्डिंग के दौरान अचानक बस की बॉडी ने आग पकड़ ली। घटना में बस की दोनों बॉडी जलकर राख हो गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।