उत्तराखंड राज्य का उत्तराखंड परिवहन निगम बस चालकों और गाड़ियों की कमी से जूझ रहा है। जिसका असर बस में यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। चालकों की कमी के चलते बहुत से रूटों पर बसों का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो पा रहा है। बीते रविवार 10 दिसंबर को भी चार रूटों पर बसों का संचालन नहीं हुआ।
इन रूटो बाधित रहा संचालन-
•-अल्मोड़ा-देहरादून
•-अल्मोड़ा-टनकपुर
•-लमगड़ा-दिल्ली
•-बेतालघाट-दिल्ली रूटों पर बसों का संचालन बाधित रहा।
