ठंड में इज़ाफ़ा होने से मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ने लगा है जिसका सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है। घने कोहरे के चलतेबस और ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को दिल्ली से आने वाली रानीखेत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से काठगोदाम स्टेशन पहुंची। बाघ एक्सप्रेस भी अपने समय 9 बजकर 15 मिनट की बजाय एक घंटा देरी से 10 बजकर 26 मिनट पर स्टेशन पहुंची। वहीं दूसरी ओर रोडवेज की भी कुछ यही स्थिति है। कोहरे की वजह से दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और पंजाब रूट की बस डेढ़ से दो घंटे देरी से पहुंचीं। आम तौर पर इस रूट की बस छह घंटे में हल्द्वानी पहुंच जाती हैं। कोहरे की वजह से बस देर से अपने स्टेशन पहुंची।
