उत्तराखंड राज्य में मानसून के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने एक अहम फैसला किया है। निर्वाचन आयोग ने राज्य के जिन दुर्गम व पर्वतीय इलाकों में बारिश का ज्यादा खतरा बना हुआ होता है। उन स्थानों पर आयोग ने पंचायत चुनाव को पहले चरण के मतदान में शामिल किया है। दरअसल राज्य के 12 जिलों के 49 विकासखंड ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां हर साल मानसून सीजन में खूब बारिश होती है। जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। निर्वाचन आयुक्त ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक बुलाने के अलावा मौसम विभाग से भी मतदान के दिनों का पूर्वानुमान मांगा है। जिलावार आपदा बचाव की योजना भी बनाई जा रही है।
