लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल में 81.38 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 76 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। गौरतलब है कि परीक्षाफल घोषित करने में इस बार खासा विलंब हुआ। पंचायत चुनाव, राज्य में आपदा और फिर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार इसकी प्रमुख वजह बने। बाद में अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराकर परिणाम तैयार किया गया। अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10,706 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। चार से 11 अगस्त तक प्रदेशभर में 97 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हुई थीं। हालांकि अगस्त में ही परिणाम जारी होना था, लेकिन परिस्थितियों के चलते यह संभव नहीं हो सका। आज जारी हुए परिणाम से छात्र-छात्राओं में उत्साह है।
