भीमताल (नैनीताल)। मानसखंड योजना के तहत रानीबाग से मोतियापाथर तक 60 किलोमीटर लंबे मार्ग को टू-लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को तल्लीताल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे स्थित करीब 100 मकानों व दुकानों पर लाल निशान लगाकर उन्हें अतिक्रमण की श्रेणी में चिह्नित कर दिया। विभाग का कहना है कि सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इसके लिए रानीबाग, भीमताल, खुटानी, चांफी, धारी, धानाचूली, पहाड़पानी, शहरफाटक और मोतियापाथर तक मार्ग किनारे की परिसंपत्तियों का चिह्नीकरण किया जाएगा।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने बताया कि यह सड़क 1980 से पहले निर्मित हुई थी। कई लोगों को उस समय मुआवजा भी दिया गया था, लेकिन मुआवजा लेने के बावजूद यदि किसी ने निर्माण कार्य किया है तो वह अतिक्रमण की श्रेणी में आएगा। वहीं, जिन लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। विभाग की इस कार्यवाही के बाद स्थानीय व्यापारियों और मकान स्वामियों में चिंता का माहौल है।
